लखनऊ, 17 नवम्बर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) ने जैसा प्रदर्शन किया है, उससे साफ दिख रहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आत्मविश्वास डगमगा रहा है। उन्हें लगने लगा है कि अब उनका रोजगार (मुख्यमंत्री पद) उनसे छिन जाएगा।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने मंगलवार को आईएएनएस से कहा कि महागठबंधन पर अलग-अलग स्वर में बोलते सपाइयों का अखिलेश के ऊपर से भरोसा उठ रहा है। एक ओर अखिलेश बहुजन समाज पार्टी(बसपा) से होने वाले गठबंधन को नकारते हैं, वहीं दूसरी ओर यह भी कहने से नहीं चूकते कि ‘गठबंधन की बात तो नेता जी (मुलायम िंसंह) तय करेंगे, हम कैसे तय कर लेंगे।’
भाजपा नेता ने कहा कि सपा दुविधा में है। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हुई और बेलगाम सपाइयों की कारगुजारियों का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश की पहचान महिलाओं एवं उद्यमियों के लिए सबसे असुरक्षित प्रदेश के रूप में हो रही है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बिहार में महागठबंधन की जीत की चर्चा कर रहे हैं, लेकिन अपनी पार्टी की दुर्गति का जिक्र नहीं करते। उन्हें डर सता रहा है कि अब उनका रोजगार छिन जाएगा, इसलिए वह अधिकारियों को सुधर जाने की नसीहत दे रहे हैं।