पटना, 6 मई (आईएएनएस)। बिहार के पटना जिले के दनियांवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया। दोनों की वहीं मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार, फतुआ की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने दनियांवा बाजार में सड़क के किनारे खड़े दो लोगों को कुचल दिया। मृतकों की पहचान दिनेश प्रसाद व सल्लू कुमार के रूप में की गई है।
घटना से आक्रोशित बाजार के लोगों ने ट्रक का पीछाकर ट्रक चालक धनरुआ निवासी नरेंद्र प्रसाद को पकड़ लिया और उसकी इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई।
दनियांवा थाना प्रभारी अमेरिका राम ने आईएएनएस को बताया कि इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दनियांवा थाना में दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।