मधुबनी, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे एक महादलित परिवार के पांच लोगों को कुचल दिया, और सभी की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, सुपौल की तरफ से केले से लदा एक ट्रक फुलपरास की ओर जा रहा था, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर नरहिया गांव के पास ट्रक चालक का नियंत्रण खो गया और ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया।
लौकही के थाना प्रभारी रामचंद्र चौपाल ने आईएएनएस को बताया कि घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी मृतक एक महादलित परिवार के हैं, जो गर्मी के कारण घर के बाहर सड़क किनारे सो रहे थे।
चौपाल ने कहा कि ट्रक की चपेट में आकर रेशमा देवी (55 वर्ष), उसकी बहू विभा देवी (30 वर्ष), रेशमा देवी का पोता दीपक मल्लिक (10 वर्ष) और रेशमा देवी की बेटी सुनीता देवी (35 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं रेशमा देवी के एक अन्य पोते ओम प्रकाश (6) को गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज के लिए दरभंगा ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई।
सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। घटना के बाद ट्रक चालक और सहचालक फरार हो गए हैं। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।