गोपालगंज, 7 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के गोपालगंज जिले के मंझागढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एके-56 रायफल के साथ कई हथियार बरामद किए गए। सभी अपराधी हालांकि भागने में सफल रहे।
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात सूचना मिली कि मांझागढ़ थाने के प्रतापपुर गांव में भोजपुरवा गांव निवासी कुख्यात अपराधी अबरैन मियां और उसके गिरोह के सदस्य जमा होकर बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
सूचना मिलने पर तत्काल बाद विशेष टास्क फोर्स का गठन कर छापेमारी कराई गई। छापेमारी के दौरान अपराधी पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए और अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक ऑटोमैटिक रेगुलर एके 56 राइफल, 102 गोली, तीन लोडेड मैगजीन, एक राइफल, दो मोबाइल फोन समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।
गुड़िया ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुख्यात अपराधी अबरैन मियां पर जिले के विभिन्न थानों में 12 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राज्य में हुई हत्या के कई मामलों में एके 47 रायफल के इस्तेमाल होने की पुष्टि हुई है।