बेगूसराय, 17 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने छह लोगों को कुचल दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, पावर हाउस चौक पर छठ के मौके पर कई लोगों ने सड़क के किनारे अस्थाई रूप से दुकानें लगा रखी थीं। रात होने के कारण सभी लोग वहीं सो गए। मंगलवार सुबह एक ट्रक अनियंत्रित ने सड़क किनारे सो रहे छह लोगों को कुचल दिया।
नगर थाना के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना में घायल हुए अन्य तीन लोगों का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है।”
दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान मोहम्मद शमशेर, मोहम्मद कयूम और मोहम्मद राशिद के रूप में हुई है।