पटना, 27 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि बिहार में अपराध की घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने कहा कि अपराध के मामले में देश में बिहार का स्थान 12वां है और विपक्ष के नेता जो आंकड़े पेश करते हैं, उसका कोई आधार नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि सरकार किसी भी अपराधी को नहीं बचा रही है।
मुख्यमंत्री ने सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा के जवाब में कहा, “विपक्ष के नेताओं को केवल सवाल पूछने आता है, लेकिन वे जवाब सुनने को तैयार नहीं हैं। विपक्ष के पास धैर्य नहीं है।”
शनिवार को छुट्टी के दिन भी सदन की बैठक चलने से नाराज विपक्षी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने सदन का बहिष्कार किया।
नीतीश ने केंद्र पर आरोप लगाया कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है, केंद्र प्रायोजित योजना की राशि में कटौती की गई है। इस कारण राज्य पर बोझ बढ़ गया है। साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को चुनौती दी कि अगर हिम्मत है तो वे राज्य का पैसा केंद्र से दिलवा दें।
केंद्रीय मंत्रियों द्वारा राज्य सरकार पर परियोजना के लिए जमीन न देने के आरोप पर नीतीश ने कहा कि जमीन अब महंगी हो गई है। केंद्र सरकार जमीन का ही पैसा दे दे, परियोजना राज्य सरकार पूरा कर लेगी।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लव जेहाद, घर वापसी और गोमांस का मुद्दा ठंडा पड़ने के बाद अब वे देशभक्ति की बात कर रहे हैं।
उन्होंने भाजपा से सवालिया लहजे में कहा, “तिरंगा लहराना तो आसान है, लेकिन तिरंगा बनाने में आपकी क्या भूमिका है? दलित शोधछात्र रोहित वेमुला को प्रताड़ित किया गया और अब ये लोग रविदास जयंती मना रहे हैं।”
विपक्ष के दबाव में काम करने के आरोप का जवाब देते हुए नीतीश ने कहा, “भाजपा के लोग मेरे स्वभाव से वाकिफ हैं। मैं किसी के दबाव में आने वाला नहीं हूं। आखिर कोई क्यों दबाव डालेगा।”
बिहार में ‘जंगलराज’ की बात को नकारते हुए नीतीश ने कहा, “राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है, जंगलराज शब्द को विपक्ष लोगों को गुमराह के लिए भुनाने की कोशिश कर रहा है।”
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर अपराध की घटनाओं को बढ़ाचढ़ा कर पेश करने का आरोप लगाया और कहा कि दिनभर की सभी आपराधिक घटनाओं को एकत्र कर वे लोग जंगलराज की बात करते हैं और राज्य में भय का माहौल बनाना चाहते हैं।
नीतीश ने कहा कि विपक्ष की साजिश किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दी जाएगी। नेताओं की हत्या पर नीतीश ने कहा कि नेताओं की सुरक्षा का भी रिकार्ड पुलिस अधिकारियों से मांगा गया है।
उन्होंने कहा कि दुष्कर्म मामले में आरोपी विधायक राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापे मार रही है। वह जाएगा कहां? आरोपी विधायक को कानून के कटघरे में खड़ा होना पड़ेगा। न्यायालय से अपील की जाएगी कि इस मामले की सुनवाई तेजी से की जाए।”