पटना, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में राजधानी पटना तथा आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को आसमान पर हल्के बादल छाए हुए हैं। रविवार को हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान पटना, गया और भागलपुर में आकाश के आंशिक तौर पर हल्के बादल छाए रहने तथा राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पटना में सोमवार का न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री तथा गया का 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
पटना तथा गया का रविवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 34 डिग्री तथा पूर्णिया का 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में 11.60 मिलीमीटर तथा पूर्णिया में 39.90 मिलीमीटर व गया में 46.60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।