Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बिहार में इंसेफेलाइटिस से 4 मरे

बिहार में इंसेफेलाइटिस से 4 मरे

पटना, 3 जून (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से चार और बच्चों की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन ज्ञान भूषण ने कहा कि दो बच्चों की बुधवार को मौत हो गई, जबकि तीन की मंगलवार शाम मौत हो गई थी।

उनके मुताबिक, एईएस से पीड़ित कम से कम 10 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इंसेफेलाइटिस के वायरस मच्छरों के काटने से मनुष्य के शरीर में पहुंचते हैं। इस बीमारी में तेज बुखार और मस्तिष्क में सूजन की शिकायत होती है।

हर साल मई-जून के महीने में मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में इंसेफेलाइटिस का खतरा चरम पर रहता है।

बिहार में इंसेफेलाइटिस से 4 मरे Reviewed by on . पटना, 3 जून (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से चार और बच्चों की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस बीमारी से मरने वालों पटना, 3 जून (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से चार और बच्चों की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस बीमारी से मरने वालों Rating:
scroll to top