मधुबनी, 30 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में मधुबनी जिले के साहरघाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे एक चाय की दुकान में घुस गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
साहरघाट के थाना प्रभारी प्रेम कुमार पासवान ने बताया कि ट्रक दरभंगा से मधुबनी की ओर जा रहा था। बसवरिया मोड़ के पास अचानक सामने आए पिकअप वैन से बचने के क्रम में चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और वह एक चाय की दुकान में घुस गया।
उन्होंने बताया कि अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से चाय की दुकान पर चाय पी रहे बसबरिया गांव के विंदेश्वर ठाकुर और सुरेंद्र महतो की मौत हो गई, जबकि राम विलास महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
ट्रक के चालक और सफाईकर्मी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।