पटना, 16 मई (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में शनिवार को एक बार फिर भूंकप के झटके महसूस किए गए। अभी तक कहीं से कोई बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, राजधानी पटना के अलावे पूर्णिया, बेगूसराय, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, जहानाबद, गया सहित कई जिलों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर अभी तक कहीं से कोई बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
इधर, भकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर सड़क पर निकल गए।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के सहायक निदेशक आऱ क़े गिरि ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5़.7 थी तथा इसका केंद्र नेपाल में ही था।
उल्लेखनीय है कि बिहार में विगत 25 अप्रैल को आए भूकंप से 58 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद बीते मंगलवार को आए भूकंप से 21 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार आ रहे भूकंप के झटके से लोग दहशत में हैं।