पटना, 13 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में ईद उल-अजहा मंगलवार को हषरेल्लास के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ईद उल-अजहा के मौके पर बड़ी संख्या में मुसलमान भाइयों ने सामूहिक रूप से नमाज अदा की और इसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी।
गांधी मैदान में सुबह से ही नमाजी एकत्र होने लगे थे। राजधानी पटना के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में भी ईद की नमाज अदा की गई। सुबह साढ़े छह बजे से लेकर नौ बजे तक नमाज का समय अलग-अलग जगहों पर निर्धारित किया गया था। बड़ी संख्या में मुसलमान भाइयों ने अल्लाह के आगे सजदा किया। उलेमा की तकरीर तथा विशेष दुआएं की गईं।
इस मौके पर लोगों ने अपने और देश के साथ ही प्रदेश की खुशहाली की दुआएं मांगीं तथा अमन व सुकून के साथ कुर्बानी के इस त्योहार को मनाने की अपील की। बच्चों में बकरीद को लेकर खासा उत्साह देखा गया। रंग-बिरंगे कपड़ों में सजे बच्चों ने भी गले मिलकर बकरीद की बधाई दी।
पटना के शाही ईदगाह गुलजारबाग में भी लोगों ने नमाज अदा की। यहां बारिश के कारण कच्चा परिसर गीला हो गया था। इसलिए पत्थर से निर्मित बड़े परिसर में सैकड़ों लोगों ने एक साथ यहां भी बकरीद की नमाज अदा की।
पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित खानकाह-ए-अमादिया में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की। मुजफ्फरपुर में बकरीद के मौके पर हजारों की संख्या में लोगों ने एक साथ नमाज अदा की।
राज्य के भागलपुर, सुपौल, नवादा, नालंदा, भोजपुर, दरभंगा समेत कई जिलों में भी मुसलमानों ने सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले मिलकर बधाइयां दी। सुपौल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने नमाज अदा की।
बकरीद को लेकर सभी प्रमुख चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।