Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बिहार में भाजपा की हार जरूरी : केजरीवाल

बिहार में भाजपा की हार जरूरी : केजरीवाल

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार जरूरी है, ताकि इसे इसका एहसास हो सके कि देश में ‘नफरत की राजनीति’ नहीं चलेगी।

केजरीवाल ने कहा, “यह जरूरी है कि भाजपा बिहार में चुनाव हारे, ताकि उसे मालूम हो कि इस देश में नफरत की राजनीति नहीं चलेगी।”

एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने बिहार वासियों से राज्य के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार के पक्ष में वोट देने की अपील की।

साथ ही उन्होंने यह भी लिखा, “लोग प्यार व शांति चाहते हैं, न कि नफरत।”

केजरीवाल ने यहां रह रहे लोगों से भी अपील की कि वे बिहार में अपने संबंधियों एवं मित्रों को फोन कर उन्हें नीतीश के समर्थन में मतदान करने के लिए कहें।

बिहार विधानसभा के अंतिम चरण के तहत पांच नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना आठ नवंबर को होगी।

बिहार में भाजपा की हार जरूरी : केजरीवाल Reviewed by on . नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार जरूरी है, ताक नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार जरूरी है, ताक Rating:
scroll to top