Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बिहार में भूकंप के झटके

बिहार में भूकंप के झटके

पटना, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में बुधवार शाम करीब 7.28 बजे भूंकप के झटके महसूस किए गए। अभी तक कहीं से कोई बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, राजधानी पटना के अलावे पूर्णिया, बेगूसराय, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, जहानाबद, गया सहित कई जिलों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। प्रारंभिक तौर पर अभी तक कहीं से कोई बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

इधर, भकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर सड़क पर निकल गए।

पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के सहायक निदेशक आर. के. गिरी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 थी। इसका केन्द्र भारत-म्यांमार सीमा बताया गया।

उल्लेखनीय है कि बिहार मंे गत 25 अप्रैल को आए भूकंप से 58 लोगों की तथा 13 मई को आए भूकंप से 21 लोगों की मौत हो गई थी।

बिहार में भूकंप के झटके Reviewed by on . पटना, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में बुधवार शाम करीब 7.28 बजे भूंकप के झटके महसूस किए गए। अभी तक कहीं से कोई बड़े न पटना, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में बुधवार शाम करीब 7.28 बजे भूंकप के झटके महसूस किए गए। अभी तक कहीं से कोई बड़े न Rating:
scroll to top