हाजीपुर, 5 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा। यहां उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिलना सरकार की विफलता का परिणाम है।
शिक्षक दिवस के मौके पर हाजीपुर में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए राजद के पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है।
उन्होंने कहा, “बिहार के स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी है। इन रिक्त स्थानों को भी जल्द भरा जाना चाहिए।”
इन सभी समस्याओं के लिए सरकार को जिम्मेदार बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण ही शिक्षा व्यवस्था चौपट हुई है।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी कई मौकों पर सिंह महागठबंधन सरकार पर खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सियासी हमला बोलते रहे हैं।