पटना, 3 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सीमा पर हाल ही में शहीद हुए जवानों के परिजनों के दो-दो लाख रुपये देगा। यह घोषणा करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज में देश की सीमाओं पर गंभीर खतरा है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने कहा कि राजद ने बिहार के शहीद जवानों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की मदद देगा। सीमा पर जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। शहीद के परिजनों के साथ पूरा देश खड़ा है।
राजद नेता ने कहा कि बिहार के शहीद के परिजनों से मिलकर राजद के लोग उन्हें अनुग्रह राशि उपलब्ध कराएंगे।
दिल्ली में पूर्व सैनिक की आत्महत्या पर दुख प्रकट करते हुए लालू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक रैंक एक पेंशन लागू करने की घोषणा की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर शत्रुओं की गोली से शहीद हुए वीरों की शहादत को वह ‘सैल्यूट’ करते हैं।
लालू ने भाजपा के देशप्रेम को ढकोसला करार देते हुए कहा कि पिछले दिनों ‘सर्जिकल अटैक’ और भोपाल मुठभेड़ का मकसद सिर्फ उत्तर प्रदेश चुनाव है, न कि देशप्रेम।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में लगभग छह महीने से आपातकाल जैसे हालात हैं, जो केंद्र सरकार की नाकामयाबी का पुख्ता सबूत है।