औरंगाबाद, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ऑटो रिक्शा पलट जाने से पिता और बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
नवीनगर के थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि रोहतास जिले के दरिहट थाना क्षेत्र के भदकुरिया गांव निवासी मुन्ना राम (36) अपने परिजनों के साथ ऑटो रिक्शा पर सवार होकर जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के महुआ धाम जा रहे थे, तभी कॉलेज मोड़ के पास ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
दुर्घटना में मुन्ना और उनके पांच वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद, चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।