सीवान, 19 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में सीवान जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को बेखौफ अपराधियों ने विभिन्न आपराधिक मामलों के आरोपी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। उस पर हत्या, लूट, अपहरण के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने सोमवार को आंदर ढाला ओवरब्रिज के पास कुख्यात जितेंद्र उर्फ जरलहवा की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
सीवान के सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या, लूट, अपहरण के कई मामले दर्ज हैं और 15 दिन पहले ही जमानत पर जेल से छूटा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने हत्या के कारण को लेकर अपराधिक गिरोहों के बीच आपसी रंजिश की आश्ांका जताई है।