नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। शेयर बाजार बीएसई ने एक अक्टूबर से कमोडिटी खंड में डेरिवेटिव ट्रेडिंग की शुरुआत की घोषणा की है, जबकि एनएसई पर यह 12 अक्टूबर से शुरू होगी। इसकी घोषणा शुक्रवार को की गई।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 19 सितंबर को दोनों शेयर बाजारों को कमोडिटी डेरिवेटिव्स में ट्रेडिग की अनुमति दी थी।
बीएसई ने एक बयान में कहा, “बीएसई को इसके अलावा सेबी से सोना (एक किलोग्राम) और चांदी (30 किलोग्राम) में डिलिवरी-आधारित वायदा सौदों को शुरू करने की अनुमति मिली है।”
एनएसई ने भी अपने बयान में कहा कि उसे सोना और चांदी में वायदा सौदों की ट्रेडिंग की सेबी से मंजूरी मिली है।
एनएसई ने कहा, “एनएसई भारत का प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है। हमें सेबी से सोना (एक किलोग्राम), गोल्ड मिनी (100) और चांदी (30 किलोग्राम) के वायदा सौदों की एनएसई के कमोडिटी डेरिवेटिव्स पर ट्रेडिग शुरू करने की अनुमति मिली है।”