Tuesday , 18 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » बीएसएनएल ने पुरी में वाई-फाई सेवा लांच की

बीएसएनएल ने पुरी में वाई-फाई सेवा लांच की

भुवनेश्वर, 9 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने गुरुवार को पुरी में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की वाई-फाई सेवा लांच की।

शुरू में यह सेवा जगन्नाथ मंदिर और मौसा मां मंदिर में अभी चल रहे नबकलेबर उत्सव और उसके बाद रथयात्रा तथा बौड़ा यात्रा के दौरान दी उपलब्ध रहेगी।

नबकलेबर उत्सव में भगवान जगन्नाथ, भवगान बलभद्र और देवी सुभद्रा की पुरानी प्रतिमाएं हटाकर नई प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं।

इससे पहले गुरुवार को ही पुरी के विधायक महेश्वर मोहंती ने भी शहर में रिलायंस की वाई-फाई सेवा लांच की।

रिलायंस की सेवा 13 से 31 जुलाई तक शुल्क मुक्त रहेगी। इस सेवा का उपयोग बड़ा डंडा और तटीय क्षेत्रों में किया जा सकेगा।

प्रसाद ने पुरी में एक बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच की गई डिजिटल भारत परियोजना के तहत 2.5 लाख पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस समय देश में 98 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता और 30 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं। सरकार अगले दो साल में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ाकर 50 करोड़ करना चाहती है।

इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि मंत्रालय को कारोबारियों से 24-25 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का प्रस्ताव मिला है और करीब 12 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी है।

प्रसाद ने कहा कि नबकलेबर उत्सव के अवसर पर एक विशेष डाक टिकट जारी किया जाएगा।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि कोणार्क के सूर्य मंदिर परिसर में वाई-फाई सेवा शुरू कर दी गई है।

मौके पर पुरी के सांसद पिनाकी मिश्र, ओडिशा के आईटी मंत्री प्रणब प्रकाश दास, पुरी के विधायक महेश्वर मोहंती और भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष केवी सिंहदेव भी मौजूद थे।

बीएसएनएल ने पुरी में वाई-फाई सेवा लांच की Reviewed by on . भुवनेश्वर, 9 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने गुरुवार को पुरी में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की वाई-फाई स भुवनेश्वर, 9 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने गुरुवार को पुरी में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की वाई-फाई स Rating:
scroll to top