बीजिंग म्यूनिसिपल एनवॉरमेंट मॉनीटरिंग सेंटर (बीएमईएमसी) के निदेशक झांग दावेई ने संवाददाताओं से कहा कि वायु प्रदूषण कम करने के लिए सरकार द्वारा की जा रही कोशिशों के बावजूद पीएम2.5 की औसत रीडिंग 80.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई, जो राष्ट्रीय मानक से 1.3 गुना अधिक है।
झांग ने हालांकि कहा कि रीडिंग में साल-दर-साल आधार पर 6.2 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।
पीएम2.5 2.5 माइक्रोमीटर से कम व्यास का धूलकण होता है, जिसके कारण इन दिनों में बीजिंग में धुंध की समस्या पैदा हो रही है।
बीएमईएमसी के आंकड़े के मुताबिक गत वर्ष बीजिंग में सिर्फ 186 दिन ऐसे बीते, जब हवा की गुणवत्ता राष्ट्रीय मानक के अनुरूप थी।
बीएमईएमसी के मुताबिक, नवंबर और दिसंबर में बीजिंग में 22 दिन ऐसे बीते धुंध की सर्वाधिक समस्या रही। एक साल पहले की तुलना में यह समस्या 15 दिन अधिक रही। इस दौरान औसत पीएम2.5 घनत्व 239 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया।