संग्रहालय के पुरातत्व विभाग के प्रमुख ली जी ने बताया कि मिंग और किंग के राजवंशों (1368-1911) द्वारा इस्तेमाल के किए इस पूर्व शाही महल की नींव के नीचे मिले यह अवशेष युआन राजवंश के काल के हो सकते हैं।
यह महल परिसर चीनी सम्राटों के घर और 1420 से 1911 के बीच सत्ता का सर्वोच्च केंद्र था।
उन्होंने बताया कि यह नए निष्कर्ष महल के इतिहास और प्राचीन बीजिंग के अभिन्यास को समझने में मदद करेंगे।