Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » बीजिंग व आसपास के शहर फिर ढकेंगे धुंध से

बीजिंग व आसपास के शहर फिर ढकेंगे धुंध से

बीजिंग म्युनिसिपल एंवॉयरमेंट मॉनीटरिंग सेंटर के मुताबिक बीजिंग, तियानजिन और हेबेई प्रांतों में गुरुवार और शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक की रीडिंग 300 तक दर्ज की जा सकती है।

केंद्र ने कहा कि तापमान बढ़ने से दरुगध युक्त वायु को हटाना कठिन हो जाता है। इस सप्ताह के शुरू से ही उत्तरी चीन के कुछ हिस्से में धुंध की समस्या देखी जा रही है। बीजिंग में प्रदूषण का स्तर बुधवार सुबह लेवल-5 तक पहुंच गया था।

केंद्र के अनुमान के मुताबिक स्थिति में शनिवार को सुधार आ सकता है और धुंध मंगलवार तक छंट सकती है।

बीजिंग व आसपास के शहर फिर ढकेंगे धुंध से Reviewed by on . बीजिंग म्युनिसिपल एंवॉयरमेंट मॉनीटरिंग सेंटर के मुताबिक बीजिंग, तियानजिन और हेबेई प्रांतों में गुरुवार और शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक की रीडिंग 300 तक दर् बीजिंग म्युनिसिपल एंवॉयरमेंट मॉनीटरिंग सेंटर के मुताबिक बीजिंग, तियानजिन और हेबेई प्रांतों में गुरुवार और शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक की रीडिंग 300 तक दर् Rating:
scroll to top