नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। कनाडा के मार्कहम में पांच से 18 नबंवर के बीच खेली जाने वाली बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैम्पिनयशिप-2018 के लिए भारतीय बैडमिटन संघ (बीएआई) ने शनिवार को टीम का ऐलान कर दिया।
बीएआई ने इस टूर्नामेंट के लिए 24 खिलाड़ी चुने हैं जिसमें से 13 लड़के और 11 लड़कियां हैं। चयनकर्ताओं ने साथ ही रिजर्व खिलाड़ियों को भी चुना है जो जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों का स्थान ले सकें।
ब्वॉयज टीम की कमान जूनियर वर्ल्ड नंबर-3 लक्ष्य सेन के हाथों में है जबकि गर्ल्स टीम का नेतृत्व जूनियर वर्ल्ड नंबर-5 जक्का वैष्णवी रेड्डी के जिम्मे है। यह दोनों इस समय ब्यूनर्स आयर्स में खेली जा रहे यूथ ओलम्पिक में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
बाकी के खिलाड़ियों को रैंकिंग प्वाइंट्स के आधार पर टीम में जगह मिली है जो उन्होंने चंडीगढ़ में खेले गए योनेक्स सनराइज बैडमिंटन टूर्नामेंट और सितंबर में पंचकूला में खेले गए योनेक्स सनराइज कृष्णा खेतान मेमोरियल टूर्नामेंट में हासिल किए थे।
बीएआई ने जूनियर चैम्पियनशिप में चुने गए खिलाड़ियों के लिए पंचकूला में 16 से 31 अक्टूबर के बीच अभ्यास शिविर लगाया है। बीएआई ने चुने गए खिलाड़ियों को इस शिविर में हिस्सा लेना अनिवार्य बताया है। खिलाड़ियों को 16 अक्टूबर को शिविर में रिपोर्ट करना है।
टीम :
ब्वयॉज: लक्ष्य सेन (एएआई), किरन जॉर्ज (केरल), अलप मिश्रा (एमपी), प्रियंशू राजवत (एमपी), ध्रुव कपिला (पंजाब), जी कृष्णा प्रसाद (आंध्र प्रदेश), के. मनजीत सिंह (मणिपुर), के.डिंगकु सिंह (मणिपुर), साई कृष्ण साई कुमार (कर्नाटक), साई कृष्ण साई कुमार पॉडाइल (तेलंगाना), पी. विष्णुवर्धन गौड (तेलंगाना), नवनीत बोका (तेलंगाना), अक्षर शेट्टी (महाराष्ट्र)।
गर्ल्स: जक्का वैष्णवी रेड्डी (तेलंगाना), मालविक बंसोड (एएआई), पी गायत्री गोपीचंद (तेलंगाना), पूरवे भावे (एआई), सहिती बंदी (तेलंगाना), आर.तनुश्री (तमिलनाडु) अदिति भट्ट (उत्तराखंड), तनिषा क्रस्तो ( गोवा), के.अश्विनी भट्ट (कर्नाटक), श्रृति जुपद्दी (तेलंगाना), राशी लम्बे (महाराष्ट्र)।