नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन सुरक्षा एजेंसी ने संयुक्त राष्ट्र की निरीक्षण संस्था द्वारा निर्धारित सुरक्षा संबंधी सभी मानदंडों के कार्यान्वयन का लक्ष्य पूरी तरह से हासिल कर लिया है। केंद्र सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (आईसीएओ) द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूरा कर लिया है।
आईसीएओ की टीम ने इस साल अक्टूबर महीने में दिल्ली हवाई अड्डे पर भारतीय नागरिक उड्डयन सुरक्षा एवं बचाव का ऑडिट किया था। इसमें विधायी और विनियामक आर्किटेक्चर, सुरक्षा कर्मियों का प्रदर्शन, सुरक्षा प्रशिक्षण समेत सभी नौ ऑडिट क्षेत्र शामिल थे।
मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, “दल ने पाया कि विमानन सुरक्षा के प्रभावी क्रियान्वयन में भारत 99.23 फीसदी के स्तर पर खड़ा है। इसी तरह, आईसीएओ सुरक्षा जरूरतों के लिए भारत का अनुपालन स्तर 99.59% है।”
मंत्रालय ने कहा कि आईसीएओ सदस्य देशों के यहां समय-समय पर ऑडिट करता है। इसके साथ ही आईसीएओ द्वारा निर्धारित मानदंडों के तहत उनके क्रियान्वयन का आकलन करता है।
इससे पहले, आईसीएओ की टीम ने फरवरी 2011 में भारतीय विमानन सुरक्षा व्यवस्था का ऑडिट किया था। उस समय उपरोक्त आंकड़े 89 फीसदी के स्तर पर थे।