फ्रैंकफर्ट, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। जर्मनी की फुटबाल लीग बुंदेसलीगा के 29वें दौर में फ्रैंकफर्ट और मोनकेनग्लादबाक के बीच खेला गया मुकाबला बिना किसी गोल के बराबरी पर छूटा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार शुक्रवार को हुए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने तेज शुरुआत की लेकिन कोई भी गोल नहीं हो सका। मैच के 29वें मिनट में फ्रैंकफर्ट के हैरिस सेफेरोविक को एक शानदार मौका मिला लेकिन उनका शॉट वाइड रहा और गेंद गोलपोस्ट के बगल से मैदान से बाहर चली गई।
पहले हाफ में मोनकेनग्लादबाक के लिए भी दो मौके हाथ आए लेकिन पैट्रिक हेरमैन और फिर फाबियन जानसन इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे।
फ्रैंकफर्ट का अपने घरेलू मैदान पर यह लगातार नौवां मैच है जिसमें टीम अपराजित रही। इस मैच के बाद फ्रैंकफर्ट 36 अंकों के साथ आठवें पायदान पर है। वहीं, मोनकेनग्लादबाक 54 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है।