मुंबई, 5 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी की राजनीति पर आधारित फिल्म ‘भोंसले’ 23वें बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव 2018 में दिखाई जाएगी।
यह फिल्मोत्सव चार से 13 अक्टूबर तक चलेगा।
देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित ‘भोंसले’ को ‘ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा’ वर्ग में नामित किया गया है। इसके तहत दो अंतिम फिल्मों को 10,000 डॉलर की नकद राशि दी जाएगी। फिल्मोत्सव का समापन 13 अक्टूबर को होगा।
मनोज ने कहा,”प्रतिष्ठित बुसान फिल्मोत्सव में ‘भोंसले’ के प्रीमियर से हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। ‘अलीगढ़’ और ‘इन द शेडो’ के बाद ‘भोंसले’ मेरी तीसरी फिल्म है, जो बुसान में दिखाई जाएगी।”