लॉस एंजेलिस, 17 मार्च (आईएएनएस)। ब्रिटिश गायिका स्टेसी सोलोमन का कहना है कि वह अपने प्रेमी जो स्वाश की बेटी की मां बनने को लेकर उत्सुक व उत्साहित हैं।
लॉस एंजेलिस, 17 मार्च (आईएएनएस)। ब्रिटिश गायिका स्टेसी सोलोमन का कहना है कि वह अपने प्रेमी जो स्वाश की बेटी की मां बनने को लेकर उत्सुक व उत्साहित हैं।
‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, ‘ब्रेथ अवे’ की गायिका ने लोरेन केली के शो में अपनी गर्भावस्था के बारे में बात की। वह स्वाश के बच्चे की मां बनने वाली हैं।
उन्होंेने कहा, “बिल्कुल मैं ऐसा चाहती हूं, मैं बेटी की मां बनने के लिए उत्सुक हूं लेकिन हम बस संतान होने के बारे में सोचकर ही खुश हैं। ईश्वर करे कि सब अच्छा हो। लड़का हो या लड़की हो..हमें बेहद खुशी होगी। हम एक और संतान के माता-पिता बनने को लेकर खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं।”
सोलोमन और स्वाश ने पिछले महीने इस बात की पुष्टि की थी कि वे साथ में पहली संतान के माता-पिता बनने वाले हैं। गायिका की यह तीसरी संतान होगी जबकि अभिनेता की यह दूसरी संतान होगी।