पेरिस, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। विश्व के सबसे बेहतरीन फुटबाल खिलाड़ी को मिलने वाले ‘बालोन डी ओर’ पुरस्कार के लिए इस साल नामांकित सूची में वेल्स के फारवर्ड गारेथ बेल, मैनचेस्टर युनाइटेड के सेर्गियो एगुएरो और रियल मेड्रिड क्लब के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को शामिल किया गया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ‘फ्रांस फुटबाल’ पत्रिका ने 30 खिलाड़ियों की सूची जारी की है, जिसमें इन तीनों खिलाड़ियों के साथ-साथ पियरे एमरिक ओबामेयांग और गियानलुइगी बुफोन के नाम भी मौजूद हैं।
इसके अलावा, सूची में बाकी बचे 25 खिलाड़ियों के नाम देर सोमवार को जारी किए जाएंगे।
इस 61वें ‘बालोन डी ओर’ पुरस्कार समारोह के आयोजन की आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है।
फीफा ने पिछले साल इस पुरस्कार के साथ अपनी संधि को समाप्त कर दिया था और इस कारण इसके दिशा-निर्देश और भी आसान हो गए हैं। यह पुरस्कार हर साल फ्रांस फुटबाल की ओर से दिया जाता है और इसकी शुरुआत 1956 से की गई थी।
हालांकि, पिछले छह साल से फीफा के साथ संधि होने के कारण इसे फीफा बालोन डी ओर के रूप में दिया जाता था।
बार्सिलोना के फारवर्ड और अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने पिछले साल रिकॉर्ड पांचवीं बार ‘बालोन डी ओर’ खिताब जीता। इससे पहले उन्होंने 2009, 2010, 2011, 2012 में अपने नाम किया था।
इसके अलावा, पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो 2013, 2014 में इस खिताब पर कब्जा जमा चुके हैं।
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 2016 में इस पुरस्कार पर ला लीगा के शीर्ष फुटबाल खिलाड़ियों में से किसी एक का कब्जा होगा।
अभी साफ नहीं हो सका है कि इस साल इस पुरस्कार के लिए मेसी को नामांकित किया गया है या नहीं क्योंकि अभी कई खिलाड़ियों के नाम सामने आने बाकी हैं।