मेलबर्न, 19 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गुरुवार को बांग्लादेश को 109 रनों से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने मैच के बाद कहा कि बांग्लादेश के बल्लेबाज सौम्य सरकार का कैच संयोग से उनके ग्लव्स में फंस गया।
मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में धौनी ने कहा, “संयोग होते रहते हैं। यह एक बेहद अहम कैच रहा। दोनों बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी, जब मैंने सरकार का कैच लपकने के लिए डाइव लगाई।”
धौनी ने कहा, “मुझे लगा कि गेंद मुझसे काफी दूर है, इसके बावजूद मैंने डाइव लगाई और गेंद मेरे ग्लव्स में आकर अटक गई।”
मोहम्मद समी द्वारा 21वें ओवर की चौथी गेंद पर 90 के कुल योग पर धौनी ने सरकार का कैच लपका।
सेमीफाइनल में प्रवेश करने पर धौनी ने कहा, “यह अच्छा है। हमें यह स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं है कि हम अच्छा खेल रहे हैं। लेकिन एक महीना पहले ही हम काफी खराब दौर से गुजर रहे थे।”
भारत की इस जीत के साथ भारत के सफलतम कप्तान धौनी के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई और वह 100 या उससे अधिक एकदिवसीय मैच जीतने वाले भारत के पहले तथा दुनिया के तीसरे ऐसे कप्तान बन गए।
धौनी ने बतौर कप्तान करियर के 177वें मैच में अपनी 100वीं जीत दर्ज की। अब अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय के इतिहास में वह 100 मैच जीतने वाले एकमात्र गैर-आस्ट्रेलियाई कप्तान भी बन गए।
धौनी ने कहा कि वह विपक्षी टीम को ऑल आउट करने की कुशलता में और सुधार लाना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत विश्व कप लगातार सात मैचों में 70 विकेट चटकाने वाला पहला देश बना गया।
धौनी ने कहा, “इस क्षेत्र में हम और सुधार लाना चाहते हैं। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में भी हमारी गेंदबाजी खराब चल रही थी, लेकिन अब हमने काफी सुधार कर लिया है। इसे खोजना बेहद मुश्किल है कि यह बदलाव कैसे आया।”