मुंबई, 29 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे 31 मार्च को विशेष समाशोधन कार्यो में शामिल हों, ताकि सभी सरकारी खातों का अपमार्जन किया जा सके।
केंद्रीय बैंक ने एक अधिसूचना में कहा कि चालू वित्तवर्ष (2017-18) के शनिवार (31 मार्च) को समापन से पहले सभी सरकारी लेन-देन का लेखांकन करने के लिए सभी समाशोधन केंद्र पर 31 मार्च को विशेष समाशोधन आयोजित किया जाएगा।
बुधवार देर रात जारी आरबीआई की अधिसूचना के मुताबिक, “शनिवार को सामान्य समाशोधन के अलावा खासतौर से एक्सक्लूसिव रूप से सरकारी लेन-देन (प्राप्ति और भुगतान) के लेखांकन के लिए विशेष समाशोधन किया जाएगा।”
केंद्रीय बैंक ने कहा, “क्लियरिंग हाउस के सभी सदस्य बैंकों को विशेष समाशोधन घंटों के दौरान अपने आंतरिक समाशोधन प्रक्रिया ढांचे को खुला रखना और अपने समाशोधन निपटान खाते में पर्याप्त शेष बनाए रखना आवश्यक है ताकि विशेष समाशोधन से उत्पन्न निपटान दायित्वों को पूरा किया जा सके।”
आरबीआई ने सदस्य बैंकों को निर्देश दिया, “31 मार्च 2018 को केंद्रीकृत भुगतान प्रणाली (आरटीजीएस और एनईएफटी) में शामिल होने के लिए तैयार रहें।”