मुंबई, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने कहा है कि आगामी फिल्म ‘बैंजो’ से उन्हें मुंबई को और अधिक जानने में मदद मिली।
अभिनेत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि ‘बैंजो’ में काम करना अलग तरह का बेहतरीन अनुभव है क्योंकि मैं अपने घर से ज्यादा बाहर नहीं निकलती। मैं यहां पांच सालों से हूं, लेकिन मुझे मुंबई को जानने का मौका नहीं मिला।”
उन्होंने कहा, “बैंजो ने मुंबई को अधिक जानने में मदद की, जिसके बारे में मैं नहीं जानती थी। मैंने ऐसी जगह शूटिंग की, जहां मैं पहले नहीं गई थी। यहां मैंने बहुत से लोगों से भी मुलाकात की, जो बेहतरीन अनुभव रहा।”
फिल्म के किरदार का खुलासा करते हुए नरगिस ने कहा, “मेरा किरदार क्रिस्टीना का है, जो भारतीय है लेकिन उसका जन्म न्यूयॉर्क में हुआ। उसे संगीत का बहुत शौक है।”
उन्होंने कहा, “पेशे से वह डीजे क्रिस्टीना है, जिसे दोस्तों से संगीत मिलता है। संगीत में कुछ नया करने के लिए वह मुबंई आती है जहां उसकी मुलाकात बैंजों प्लेयर से होती है।”
‘बैंजो’ के निर्देशक रवि जाधव हैं और यह शुक्रवार को रिलीज हुई।