Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » बैडमिंटन : ली चोंग वेई ने जीता मलेशिया ओपन खिताब

बैडमिंटन : ली चोंग वेई ने जीता मलेशिया ओपन खिताब

कुअलालम्पुर, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। मलेशिया के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने रविवार को मलेशिया ओपन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया।

विश्व के पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ली चोंग ने खितीबी मुकाबले में विश्व के मौजूदा सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी चीन के चेन लोंग ्र ो हराया।

मौजूदा चैम्पियन लोंग इस महारथी मलेशियाई खिलाड़ी के खिलाफ कुछ खास प्रतिस्पर्धा नहीं कर सके और 42 मिनट में 13-21, 8-21 से हार गए।

लीचोंग ने मौजूदा विश्व चैम्पियन के खिलाफ अपने जीत हार के रिकार्ड को और दुरुस्त कर लिया है। ली चोंग और लोंग के बीच अब तक कुल 12 मुकाबले हुए हैं और हर बार ली चोंग विजयी रहे हैं।

बैडमिंटन : ली चोंग वेई ने जीता मलेशिया ओपन खिताब Reviewed by on . कुअलालम्पुर, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। मलेशिया के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने रविवार को मलेशिया ओपन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया।विश्व के पूर्व सर्वोच्च वर कुअलालम्पुर, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। मलेशिया के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने रविवार को मलेशिया ओपन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया।विश्व के पूर्व सर्वोच्च वर Rating:
scroll to top