टोक्यो, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक किदाम्बी श्रीकांत शुक्रवार को जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गए हैं।
टोक्यो, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक किदाम्बी श्रीकांत शुक्रवार को जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गए हैं।
श्रीकांत को कोरिया के ली डोंग केयुन से 80 मिनट तक चले मैराथन मैच में 21-19, 16-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।
श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला गेम अपने नाम किया, लेकिन बाकी के दो गेमों में वह पिछड़ गए और हार कर बाहर हो गए।
श्रीकांत की हार के साथ जापान ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।