प्रो. यादव ने कहा कि बैलट से चुनाव की मांग आयोग ने नहीं मानी तो अन्य दलों के साथ दबाव डालेंगे। चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर धरना देने की भी योजना है।
बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में प्रो. यादव ने कहा कि राजस्थान व छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में किस पार्टी से गठबंधन हो, इसके लिए भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अधिकृत किया गया है। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भी सीट के बंटवारे का निर्णय अखिलेश यादव ही लेंगे।
उन्होंने बताया कि बैठक में पार्टी ने चार उपचुनाव में जीत को लेकर एक प्रस्ताव पास कियाए जिसमें मतदाताओं को धन्यवाद दिया गया। साथ ही गोपालदास नीरज के निधन पर शोक प्रस्ताव पास किया गया।
बैठक में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल के अलावा पार्टी उपाध्यक्ष किरणमय नंदा व राज्यसभा सांसद जया बच्चन शामिल हुईं।