लॉस एंजेलिस, 13 मार्च (आईएएनएस)। दिवंगत गायिका व्हाइटनी ह्यूस्टन की बेटी बॉबी क्रिस्टीना ब्राउन के प्रेमी निक गॉर्डन को हमेशा बॉबी को खो देने का डर सताता है।
निक, बॉबी की मां व्हाइटनी के निधन के बाद टूट गए हैं और अब उन्हें बॉबी को खोने से डर लगता है। उनका कहना है कि बॉबी की सुरक्षा के लिए वह कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। व्हाइटनी की मौत तीन साल पहले हुई थी।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, बॉबी बीती 31 जनवरी को बाथटब में बेहोश पाई गई थीं।
निक ने कहा, “मैंने एक महान गायिका को खो दिया और अब मुझे क्रिस्सी (बॉबी) को खोने से डर लगता है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैंने उन लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिशें की थीं।”
निक ने यह भी कहा था कि वह बॉबी और उसकी मां को बेहद चाहने के बावजूद बॉबी के पिता बॉबी ब्राउन से नफरत करते हैं।