चेन्नई, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता रवि तेजा ने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड में करियर बनाने की कोई योजना नहीं बनाई है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह दिलचस्प हिंदी परियोजना में अतिथि भूमिका निभाना पसंद करेंगे।
रवि तेजा ने आईएएनएस को बताया, “मैं तेलुगू परियोजना के साथ व्यस्त हूं इसलिए बॉलीवुड में अवसरों को पता लगाने के लिए ना तो मेरे वक्त है और ना ही दिलचस्पी। मैंने हाल ही में कन्नड़ फिल्म ‘वज्रकाया’ में अतिथि गीत किया है और मैं बॉलीवुड में भी इसी तर्ज पर कुछ करना चाहूंगा।”
वह बॉलीवुड के प्रति उत्सुक नहीं हैं इसका दूसरा कारण यहा है कि उनका मानना है कि इसे पूरा करने में वक्त लगता है।
उन्होंने कहा, “हिंदी परियोजना को पूरा करने में वक्त लगता है, इसके विपरीत तेलुगू फिल्में जल्द खत्म हो जाती हैं।”
उन्होंने यह भा कहा कि वह मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ भी काम करना पसंद करेंगे।
वर्तमान में वह तेलुगू एक्शन फिल्म ‘बंगाल टाइगर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि रवि तेजा जल्द ही तेलुगू रीमेक ‘स्पेशल 26’ पर काम शुरू करेंगे।