नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। घरेलू उपकरण निर्माता बोनिता इंडिया ने मिल्टन कंपनी को कानूनी नोटिस भेजकर अपने बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
बोनिता (कासा ब्रांड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) ने एक बयान में कहा कि उसके पास उत्पाद ‘माइक्रोवंडर’का पहले ही आईपीआर अधिकार है और यह दुनिया भर में एक वर्ष से अधिक समय से इस नाम से इस उत्पाद को बेच रही है।
बोनिता के संयुक्त प्रबंध निदेशक उमंग श्रीवास्तव ने कहा, “यह मिल्टन जैसी अच्छी तरह से स्थापित कंपनी के लिए अस्वीकार्य व्यवहार है।”
बोनिता अपने गुणवत्ता वाले घरेलू सामान, विशेष रूप से किचेनवेयर, कूकवेयर और लांड्री रेंज के लिए जानी जाती है। बोनिता ने भारत और अमेरिका में 50 से अधिक देशों को कवर करने वाली पेटेंट सहयोग संधि के तहत पेटेंट और ट्रेडमार्क के लिए अर्जी दायर की हुई है। बोनिता पिछले एक साल से 25 देशों में ‘माइक्रोवंडर’ को बेच रही है।
कानूनी नोटिस में बोनिता ने आरोप लगाया है कि मिल्टन अपनी टैगलाइन ‘कुछ नया करते हैं’ का इस्तेमाल करके खरीदारों को गुमराह कर रही है, क्योंकि बोनिता यह अवधारणा दो वर्ष पहले ही इस प्रौद्योगिकी के लिए लाई थी और इसके लिए पेटेंट की अर्जी भी दायर की गई थी। इसके अलावा, मिल्टन लाभ लेने के लिए बोनिता के ‘माइक्रोवंडर’ की तुलना में समान नाम जैसे लगने वाले उत्पाद ‘माइक्रोवॉव’ का इस्तेमाल करने का कोशिश कर रही है।