ला पाज (बोलीविया), 28 नवंबर (आईएएनएस)। बोलीविया के राष्ट्रपति एवो मोरालेस ने अगले साल जनवरी में होने वाले दुनिया की जटिलतम मोटरस्पोर्ट्स रेस डकार रैली की मेजबानी की घोषणा कर दी।
बोलीविया से होकर तीसरी बार डकार रैली गुजरेगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मोरालेस ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की और डकार रैली के आयोजकों का आभार जताया।
शुक्रवार को हुए उद्धाटन समारोह में अमाउरी खेल संगठन (एएसओ) के निदेशक एटीन लाविग्ने और उसके कार्यकारी निदेशक मार्क कोमा शामिल थे।
इस समारोह में यह भी कहा गया कि यह रैली बोलीविया के लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
कोमा ने कहा, “हम डकार रैली-2016 की तैयारियों के लिए तकनीकी जानकारी जुटाने पर काम शुरू कर चुके हैं। आगामी संस्करण निश्चित तौर पर एक महान यात्रा होगी। रैली के इतिहास में पहली बार रेस की शुरुआत में ही सारे वर्गो की रेस शुरू होगी।”
अगले साल ब्यूनस आयर्स में तीन जनवरी से शुरू होने वाली रैली में पांच महाद्वीपों से चालक हिस्सा लेंगे।
इसके बाद सात से नौ जनवरी के बीच यह रैली बोलीविया से होकर गुजरेगी और इसका समापन 16 जनवरी को अर्जेटीना के रोसेरियो शहर में होगा।