ब्रसेल्स, 29 अगस्त (आईएएनएस)। ब्रसेल्स के उपनगरीय इलाके में स्थित अपराध विज्ञान संस्थान की प्रयोगशाला में सोमवार को एक बम विस्फोट हुआ। यह जानकारी बेल्जियम के प्राधिकारियों ने दी।
आरटीएल बेल्जियम न्यूज के मुताबिक, तड़के 2.30 बजे तीन बाड़ों को तोड़ कर एक कार ने ब्रसेल्स अपराध विज्ञान संस्थान के परिसर में प्रवेश किया।
ब्रसेल्स अग्निशमन दल के प्रवक्ता पीयरे मीज ने कहा कि विस्फोट के बाद आग लग गई, जिसे तुरंत बुझा दी गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हमले के उद्देश्य की जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने घटना वाले इलाके को सील कर दिया है।
अपराध विज्ञान संस्थान न्यायिक प्राधिकारियों को उनकी जांच में सहायता करता है।
ब्रसेल्स के उत्तर में स्थित उपनगर नेडर ओवर हीमबीक में यह स्वायत्त संस्थान अवस्थित है।
गत नवम्बर में पेरिस हमले के दौरान स्टेड डी फ्रांस के बाहर खुद को विस्फोट कर उड़ाने वाला बिलाल हदाफी इसी उपनगर में रहता था।
ब्रसेल्स हवाई अड्डे और शहर के मेट्रो स्टेशन पर इस्लामिक स्टेट (आईएस)के हमले के बाद से आतंकवाद को लेकर बेल्जियम में उच्च स्तरीय सतर्कता बरती जा रही है।
आईएस के हमले में मार्च महीने में 32 लोगों की मौत हो गई थी।