रियो डी जनेरियो, 28 नवंबर (आईएएनएस)। ब्राजील की भवन-निर्माण कंपनी आंद्रादे गुटिएरेज ने फीफा विश्व कप-2014 के अनुबंध हासिल करने के लिए रिश्वत देने की बात स्वीकार कल ली है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया में शुक्रवार को आई खबरों के हवाले से बताया कि रियो डी जनेरियो की कंपनी एक अरब रियाल (27 करोड़ डॉलर) का जुर्माना भरना होगा।
आंद्रादे गुटिएरेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओटावियो मार्केस दे अजेवेदो ने संघीय पुलिस ने जांच के दौरान रिश्वत दिए जाने की बात स्वीकार कर ली है। ऐसी खबरें भी हैं कि अजेवेदो ने सरकारी तेल कंपनी पेट्रोब्रास और राष्ट्रीय बिजली कंपनी इलेट्रोब्रास के भी रिश्वत मामले में शामिल होने की बात स्वीकार की है।
आंद्रादे गुटिएरेज को विश्व कप के लिए मनाऊस में अमेजोनिया अरेना के निर्माण और रियो के मशहूर मराकाना स्टेडियम, पोटरे अलेग्रे के बीरा रियो स्टेडियम और ब्रासीलिया के माने गारिंचा स्टेडियमों के नवीनीकरण के ठेके दिए गए थे।
फीफा विश्व कप-2014 की तैयारियों के बजट लेखा का कार्य देखने वाली कंपनी कोंटास एबर्टास के अनुसार, इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत 2.5 अरब रियाल थी, लेकिन उनके निर्माण में वास्तविक लागत 3.4 अरब रियाल आई।
फीफा विश्व कप में हुई व्यापक गड़बड़ियों के खिलाफ जांच शुरू होने के बाद से ब्राजील के कई अधिकारियों और कारोबारियों को जेल भेजा जा चुका है।