रियो डी जनेरियो, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। इटली का क्लब उदिनीज ब्राजील के फुल बैक जोआ प्रेडो के साथ करार का इच्छुक है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 20 साल के प्रेडो ने कोपेकोएंसी में लोन पर आधारित करार के दौरान इटली के इस क्लब के प्रबंधकों को प्रभावित किया था।
साल 2015 में इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटनेड ने प्रेडो के साथ करार के लिए उनके क्लब पाल्मीरास को 43 लाख डॉलर का प्रस्ताव दिया था।
प्रेडो पाल्मीरास के साथ 2019 तक करारबद्ध हैं।
इस साल की शुरुआत में कोपेकोएंसी के साथ करार के बाद से प्रेडो ने इस क्लब के लिए 10 मैचों में दो गोल किए हैं।