ब्यूनस आयर्स/ब्रासीलिया, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। अर्जेटीना की विदेश मंत्री सुजन मैलकोरा और ब्राजील के उनके समकक्ष जोस सेरा ने पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री एंटोनियो गुटेरेश को संयुक्त राष्ट्र का अगला महासचिव चुने जाने पर बधाई दी।
मैलकोरा ने ट्वीट कर बताया, “मैं उन्हें सरां का प्रमुख चुने जाने पर बधाई देती हूं।”
दक्षिण अमेरिका में ब्राजील की सरकार ने गुटेरेश की नियुक्ति पर संतुष्टि जाहिर की।
सेरा ने इस पद के लिए गुटेरेश के पास पेशेवर दक्षता और राजनीतिक स्तर होने का उल्लेख किया।
ब्राजील के विदेश मंत्री के मुताबिक, पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री जानते हैं कि किस तरह से विभिन्न वैश्विक चुनौतियों का सामना किया जाए, संगठन में आवश्यक सुधार किए जाएं। इसमें सुरक्षा परिषद भी शामिल है।
सेरा ने संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव को पूर्ण सहयोग दिए जाने की ब्राजील की इच्छा भी व्यक्त की।
गौरतलब है कि गुटेरेश (67) अनौपचारिक मतदान के छठे दौर में सबकी पसंद बनकर उभरे। आज (गुरुवार) को उनके चयन पर औपचारिक मतदान किया जाएगा।
संयुक्त राष्ट्र के मौजूदा महासचिव बान की-मून का कार्यकाल 31 दिसंबर, 2016 को समाप्त हो रहा है।