साओ पाउलो, 26 मई (आईएएनएस)। ब्राजील के शहर बाहिया की जेल में सप्ताहांत में शुरू हुआ दंगा-फसाद सोमवार देर शाम जाकर खत्म हुआ, जिसमें नौ कैदी मारे गए। अधिकारियों के अनुसार, कैदियों द्वारा बंधक बनाए गए करीब 70 लोगों को रिहा करा लिया गया है।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, कारागार निदेशकों ने घोषणा की कि पार्षदों एवं मानवाधिकार संगठनों के प्रतिनिधियों के एक आयोग ने दंगाई कैदियों से बंधकों को एक-एक करके रिहा करने एवं पुलिस को अंदर प्रवेश करने देने का एक समझौता किया था। पुलिस कैदियों को उनकी बैरक में ले गई और कारागार की तलाशी ली।
फीइरा डे सैंटाना के प्रांतीय कारागार के सेल ब्लॉक 10 में रविवार को उस समय दंगा-फसाद शुरू हो गया, जब कैदियों के एक समूह ने एक कैदी से मिलने आए परिवार के कुछ सदस्यों को बंधक बना लिया। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं।
शुरुआती रपट के अनुसार, जेल में हुए इस दंगा-फसाद में आठ कैदी मारे गए, वहीं घायल हुए एक अन्य कैदी ने बाद में पास के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या नौ हो गई।
कारागार निदेशक क्लेरिस्टन लेटे ने संवाददाताओं को बताया कि प्रतिद्वंद्वी अपराधिक गुटों के बीच यह फसाद दो सरगनाओं की मौत के बाद शुरू हुआ।
घायल हुए चार अन्य कैदियों को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।