Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ब्राजील में जीका के मामलों में गिरावट : डब्ल्यूएचओ

ब्राजील में जीका के मामलों में गिरावट : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने हालांकि चेतावनी दी है कि अभी भी आगामी महीनों में जीका के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं।

डब्ल्यूएचओ की सहायक महानिदेशक मैरी पॉल कीने के मुताबिक, ब्राजील में गर्मियों की वजह से जीका के मामलों में गिरावट आई है। क्योंकि मच्छर ठंड के मौसम में कम पनपते हैं। इसके साथ ही कोलंबिया और केप वर्दे में भी जीका के मामलों में गिरावट आई है।

जीका के मामलों में गिरावट का कोई सटीक आकंड़ा पेश नहीं किया गया लेकिन ब्राजील सरकार ने स्वीकार किया है कि देश के सभी राज्यों में कुल 15 लाख से अधिक जीका के मामले दर्ज हुए हैं और नवजात बच्चों में माइक्रोसिफेली के 4,000 मामले सामने आए हैं।

ब्राजील में जीका के मामलों में गिरावट : डब्ल्यूएचओ Reviewed by on . डब्ल्यूएचओ ने हालांकि चेतावनी दी है कि अभी भी आगामी महीनों में जीका के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं।डब्ल्यूएचओ की सहायक महानिदेशक मैरी पॉल कीने के मुताबिक, ब्राजी डब्ल्यूएचओ ने हालांकि चेतावनी दी है कि अभी भी आगामी महीनों में जीका के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं।डब्ल्यूएचओ की सहायक महानिदेशक मैरी पॉल कीने के मुताबिक, ब्राजी Rating:
scroll to top