Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ब्राजील में महिलाओं का वेतन पुरुषों से 29 फीसदी कम

ब्राजील में महिलाओं का वेतन पुरुषों से 29 फीसदी कम

ब्राजीलियाई भूगोल एवं सांख्यिकी संस्थान (आईबीजीई) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पुरुषों की औसत मासिक आय 2,118 रियाल (550 डॉलर) रही, जबकि महिलाओं की औसत मासिक आय 1,507 रियाल (392 डॉलर) दर्ज की गई।

हालांकि जारी आंकड़ों के अनुसार, 2009 से 2013 के बीच ब्राजील में नौकरीपेशा महिलाओं की संख्या 35.5 फीसदी से बढ़कर 37.7 फीसदी हो गई।

विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त नौकरीपेशा लोगों की औसत के आय के मामले में 2013 के आंकड़ों में काफी सुधार देखने को मिला। जहां डिग्री प्राप्त नौकरीपेशा लोगों की औसत मासिक आय 5,350 रियाल (1,393 डॉलर) दर्ज की गई, जो डिग्री विहीन नौकरीपेशा लोगों की औसत मासिक आय 1,457 रियाल (380 डॉलर) की अपेक्षा 73 फीसदी अधिक है।

ब्राजील में महिलाओं का वेतन पुरुषों से 29 फीसदी कम Reviewed by on . ब्राजीलियाई भूगोल एवं सांख्यिकी संस्थान (आईबीजीई) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पुरुषों की औसत मासिक आय 2,118 रियाल (550 डॉलर) रही, जबकि महिलाओं की औसत ब्राजीलियाई भूगोल एवं सांख्यिकी संस्थान (आईबीजीई) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पुरुषों की औसत मासिक आय 2,118 रियाल (550 डॉलर) रही, जबकि महिलाओं की औसत Rating:
scroll to top