रियो डी जनेरियो, 18 नवंबर (आईएएनएस)। पिछले तीन मैचों में जीत से अछूती रही कोरिंथियंस की टीम को आखिरकार जीत हासिल हुई।
कोरिंथियंस ने ब्राजील सेरी-ए चैम्पियनशिप में खेले गए मैच में वास्को डी गामा क्लब को 1-0 से हराया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच एक भी गोल नहीं हुआ।
इसके बाद, दूसरे हाफ में माटेउस विटाल ने 50वें मिनट में गोल कर कोरिंथियंस का खाता खोला।
इस बढ़त को अपने मजबूत डिफेंस के दम पर अंत तक बरकरार रखते हुए कोरिंथियंस ने 1-0 से जीत हासिल की।
इस जीत का साफ मतलब यह है कि कोरिंथियंस अब रेलिगेशन जोन में जाने से बच गया। वह छह अंक से आगे है।