रियो डी जनेरियो, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। तीन बार ब्राजील सेरी-ए लीग खिताब जीतने वाला इंटरनेशनल क्लब को अपने खराब प्रदर्शन के बाद पहली बार सेरी-बी लीग में जाना पड़ा है।
फ्लूमिनेंसे के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ हुए मुकाबले के कारण क्लब को द्वितीय श्रेणी की लीग में जाना पड़ा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एटलेटिको परानाएसे और बोटाफेगो ने रविवार देर रात खेले गए सेरी-ए लीग के अंतिम दौरे के मुकाबलों के बाद अगले साल कोपा लिबेर्टाडोरेस टूर्नामेंट में स्थान हासिल कर लिया है।
परानाएसे का फ्लामेंगो के साथ मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा, वहीं बोटाफोगो ने ग्रेमियो को उसके घर में खेले गए मुकाबले में 1-0 से हरा ब्राजील सेरी-ए लीग में छठा स्थान हासिल करते हुए कोपा लिबर्टाडोरेस का टिकट हासिल कर लिया है।
पालमेरास ने सत्र का अंत विटोरिया पर 2-1 से जीत के साथ किया।
पिछले साल की विजेता कोरिंथियंस को क्रजेरियो ने 3-2 से मात दी। जिसके कोरिंथियंस अंकतालिका में सातवें स्थान पर रही और लिबेर्टाडोरेस से बाहर हो गईं।
इसके अलावा, केपोकोएंसी और एटलेटिको मिनिएरो को बीच इस सत्र का अंतिम मुकाबला स्थगित कर दिया गया है।