बीजिंग, 11 जुलाई (आईएएनएस)। चीन के एक समाचार पत्र ने कहा है कि ब्रिक्स राष्ट्रों का उदय अवश्यंभावी है और विश्व शांति व सुरक्षा में इसकी बड़ी भूमिका की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
पीपुल्स डेली में एक संपादकीय के मुताबिक, ब्रिक्स राष्ट्रों का उद्देश्य केवल सदस्य देशों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के साझा विकास को बढ़ावा देने, विविध संस्कृतियों को स्वीकार करने तथा वैश्विक आर्थिक पुनर्गठन की चिंता को और मजबूत करने के लिए विश्व शांति व सुरक्षा का मार्ग प्रशस्त करना है।
रूस के उफा में ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन तथा दक्षिण अफ्रीका) के पांच नेताओं के बीच बैठक देशों के बीच मजबूत होते रिश्तों को दर्शाता है।
समाचार पत्र ने कहा कि शिखर सम्मेलन का एजेंडा पांचों सदस्य देशों के बीच साझेदारी को बढ़ावा देता है और उनके वास्तविक प्रयासों को दर्शाता है। साथ ही यह भविष्य में विकास के लिए स्पष्ट निर्देश प्रदान करता है।
लेख के मुताबिक, पांचों देश सहयोग में वृहद प्रगति के साक्षी रहे हैं, खासकर ब्रिक्स बैंक की स्थापना में जिसे नवीन विकास बैंक (एनडीडब्ल्यू) कहा गया है। इसने सहयोग के व्यवहार्यता तथा दक्षता को साबित किया है।
समाचार पत्र ने कहा है कि कुल 3 अरब की आबादी के साथ ब्रिक्स देशों का विकास व आर्थिक विकास निश्चित तौर पर दुनिया को सकारात्मक रूप में प्रभावित करेगा।