मार्सेली (फ्रांस), 12 जून (आईएएनएस)। फ्रांस में शनिवार देर रात यूरोपियन फुटबाल चैम्पियनशिप 2016 में इंग्लैंड और रूस के मुकाबले के बाद दोनों टीमों के प्रशंसकों के बीच हुई झड़प में 35 लोग घायल हो चुके हैं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इस झड़प में घायल हुए लोगों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसमें ब्रिटेन का एक 50 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल है।
रूस और इंग्लैंड के बीच हुआ यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा।
पुलिस अधिकारी लॉरेंट नुनेज ने फ्रांस के ‘इन्फो’ स्टेशन के साथ रविवार को एक साक्षात्कार में कहा कि सुरक्षा बलों ने आठ संदिग्धों को पकड़ा है।
फ्रांस के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता पिएरे हेनरी ब्रांडेट ने कहा कि उम्मीद जताई जा रही है कि गिरफ्तार किए जाने वाले लोगों की संख्या आगामी दिनों में बढ़ सकती है।
उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा बल संदिग्धों का पता लगाने के लिए इस झड़प की वीडियो फुटेज की भी जांच करेंगे।
इस झड़प के मामले में आठ संदिग्धों की गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए ब्रांडेट ने कहा कि रविवार देर रात तुर्की और क्रोएशिया के बीच होने वाले मुकाबले के लिए सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत की जाएगी।