Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ब्रिटेन ने यूक्रेनी सेना को प्रशिक्षण देना शुरू किया

ब्रिटेन ने यूक्रेनी सेना को प्रशिक्षण देना शुरू किया

लंदन, 19 मार्च (आईएएनएस)। रूस समर्थित विद्रोहियों से जंग के लिए ब्रिटिश सेना ने यूक्रेन के सैन्यकर्मियों को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस आशय का निर्णय प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने पिछले महीने लिया था।

दक्षिणी यूक्रेन के माइकोलेव में 35 प्रशिक्षक प्रशिक्षण देने का काम कर रहे हैं और वह वहां दो महीने गुजारेंगे।

उन्हें पूर्वी यूक्रेन में चिकित्सा, रक्षात्मक रणनीति तथा गैर घातक उपकरणों की आपूर्ति करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

ब्रिटिश सरकार उन्हें प्राथमिक चिकित्सा किट, स्लीपिंग बैग व रात में देखने में मदद करने वाले उपकरण भी उपलब्ध करा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक, ब्रिटेन के और प्रशिक्षक दलों के यूक्रेन पहुंचने की संभावना है।

अमेरिका ने भी कहा है कि वह यूक्रेन के तीन बटालियनों को प्रशिक्षित करने के लिए एक दल को वहां भेजने पर विचार कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साल अप्रैल में शुरू हुई जंग के बाद अबतक छह हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

ब्रिटेन ने यूक्रेनी सेना को प्रशिक्षण देना शुरू किया Reviewed by on . लंदन, 19 मार्च (आईएएनएस)। रूस समर्थित विद्रोहियों से जंग के लिए ब्रिटिश सेना ने यूक्रेन के सैन्यकर्मियों को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है। बीबीसी की एक रिपोर् लंदन, 19 मार्च (आईएएनएस)। रूस समर्थित विद्रोहियों से जंग के लिए ब्रिटिश सेना ने यूक्रेन के सैन्यकर्मियों को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है। बीबीसी की एक रिपोर् Rating:
scroll to top